नई दिल्ली। सरकारों और डिप्लोमेटिक मिशन्स के लिए वीजा, पासपोर्ट, अटेस्टेशन, सिटिजन सेवाओं में विशेषज्ञ सेवा प्रदाता बीएलएस इंटरनेशनल (BLS International’s) ने 31 दिसबर 2019 को समाप्त होने वाली तीसरी तिमाही और नौ महीनों के लिए अपने समेकित वित्तीय परिणाम जारी किए। बीएलएस इंटरनेशनल (BLS International’s) के जॉइन्ट मैनेजिंग डायरेक्टर शिखर अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने 643.9 करोड़ रुपए के राजस्व के साथ अपने सशक्त परफोर्मेन्स को जारी रखा और 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
प्रभावी वीजा आवेदन सेवाएं
कंपनी का 31 दिसम्बर 2019 को कुल ऋण शून्य था, नकद एवं बैंक बैलेंस 213.49 करोड़ रुपए था। कंपनी ने अक्टूबर 2019 से बेरट, लैबनॅन में ब्राजील के लिए वीजा आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया। कंपनी लैबनॅन ने काम, छुट्टी या कारोबार के सिलसिले में ब्राजील जाने वाले लोगों को प्रभावी वीजा आवेदन सेवाएं उपलब्ध कराएगी।