1 अगस्त से जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा के अनुसार राजस्थान युवा महोत्सव – 2023 का शुभारंभ 22 जुलाई को होगा। महोत्सव के अंतर्गत 22 जुलाई से 31 जुलाई तक ब्लॉक स्तरीय एवं 1 अगस्त से 10 अगस्त तक जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान युवा बोर्ड के सचिव कैलाश पहाड़िया ने बताया कि आगामी दिनों में विधान सभा सत्र होने की वजह से आयोजन की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट के लिंक https://culturefestival.rajasthan.gov.in/ पर अपने जिला व ब्लॉक का चयन करते हुए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा। प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा रजिस्ट्रेशन डाटा भरते समय बैंक डिटेल अनिवार्य रूप से भरी जानी चाहिए। पहाड़िया ने कहा कि आयोजन के माध्यम से प्रदेश की प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान किया जा सकेगा।