शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 01:33:06 AM
Breaking News
Home / रीजनल / जरूरतमंद और गरीब लोगों को बांटे गए कंबल
Blankets distributed to the needy and poor people

जरूरतमंद और गरीब लोगों को बांटे गए कंबल

अलवर। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) की भगत सिंह सर्किल स्थित ब्रांच की ओर से जरूरतमंद और गरीब लोगों को कंबल बांटे गए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यावरणविद राजेश कृष्ण सिद्ध रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अलवर सरस डेयरी चेयरमैन बन्नीराम मीणा (Alwar Saras Dairy Chairman Banniram Meena) के द्वारा की गई। सिद्ध ने बताया कि उन्होंने पहली बार कंबल वितरण के कार्यक्रम में इतनी पारदर्शिता देखी है, जिसमें जरूरतमंद और गरीब लोगों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जा रहा है।

कोरोना काल में भी जागरूकता अभियान चलाया

सभी को टिकट के माध्यम से चयनित किया गया है, जिससे कंबल वितरण में पारदर्शिता देखने को मिली। जो कंबल बांटने वाली संस्था की अच्छी सोच को प्रदर्शित करता है। वही इस बैंक के द्वारा कोरोना काल में भी जागरूकता अभियान चलाया गया, जो आमजन को जागरूक करने में कामयाबी रहा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि एयू फाइनेंस बैंक (AU Finance Bank) के स्थापक अलवर के ही मूल निवासी है। जिन्होंने अलवर का भारत में नाम रोशन किया है। कार्यक्रम सुल्तान राम जाट वाइस प्रेसिडेंट एयू स्माल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के आदेश अनुसार किया गया तथा इसके संयोजक मुख्य प्रबंधक अमित खंडेलवाल रहे। इस अवसर पर सीएच सुरेंद्र कोडवानी, गोपेश अरोड़, दीपक शर्मा, अंकित शर्मा, विशाल शर्मा, डॉ प्रमोद रावत आदि मौजूद रहे।

हरियाणा की भैंस ने दूध देकर बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

Check Also

आईपीएल के आयोजन के लिए समस्त आवश्यक इंतजाम हों सुनिश्चित

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को दिये निर्देश, जिला कलक्टर के निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *