जयपुर। अग्रणी फैशन ब्रांड ब्लैकबेरी ने अपने नया उत्पाद सिलवटेंमुक्त (ङ्क्षरकल फ्री) ब्लेजर जैकपैक के नाम से बाजार में पेश किया है। क्रिकेटर दीपक चाहर ने मंगलवार को एमआई रोड पर स्थित ब्लैकबेरी के स्टोर में जैकपैक को पेश करते हुए बताया कि यह ब्लेजर मु य रूप से युवाओं को लक्षित करके बनाया गया है। इसे ब्लेजर में ही लगे पाउच में पैक किया जा सकता है। इसके बावजूद इसमें सिलवटें नहीं आती हैं, लिहाजा इसे यात्रा के दौरान सुगमता से ले जाया जा सकता है। ब्लैकबेरीज के वीपी ब्रांड एक्सपीरियंस रमेश कौशिक जैकपैक को अनोखा उत्पाद बताते हुए कहा कि इसे नए यार्न से बुना जाता है, जो ब्लेजर को पूरी तरह से सिलवटों से मुक्त रखता है। इसकी कीमत 7995 रुपए है जो ब्लैकबेरीज के एक्सक्लूसिव स्टोर, बड़े फार्मेट वाले कुछ खास स्टोर और मॉड्यूल में उपलब्ध हैं।
