शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 01:55:31 PM
Breaking News
Home / एक्सपर्ट व्यू / प्लांट अपग्रेडेशन में 220 करोड़ रुपए निवेश करेगी बीकेटी भिवाड़ी और चौपांकी यूनिट्स होंगी अपग्रेड

प्लांट अपग्रेडेशन में 220 करोड़ रुपए निवेश करेगी बीकेटी भिवाड़ी और चौपांकी यूनिट्स होंगी अपग्रेड

भिवाड़ी. ऑफ रोड टायर निर्माता कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीकेटी) अपने भिवाड़ी और चौपांकी स्थित प्लांट्स पर 2019 में कुल 220 करोड़ रुपए निवेश करेगी। बीकेटी के संयुक्त प्रबंध निदेशक राजीव पौद्दार ने बताया कि कंपनी इन दोनों प्लांट्स का अपग्रेडेशन कर रही है। यहां खासतौर से आरएंडडी लैब को उन्नत किया जा रहा है, साथ ही क्षमता बढ़ाने के  लिए नई मशीनरी लगाई जा रही है। फिलहाल कंपनी प्रतिवर्ष तीन लाख टन क्षमता के साथ टायर का निर्माण कर रही है। पौद्दार ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य आने वाल पांच सालों में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी टायर निर्मात कंपनी बनने का है। कंपनी भारत में भी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए तेजी से विस्तार कर रही है इसके लिए डीलर नेटवर्क और एक्सक्लूसिव आउटलेट्स भी खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में गंगानगर में जल्द ही कंपनी एक आउटलेट लेकर आ रही है। कंपनी भारत में अपना मार्केटशेयर 20 फीसदी तक करना चाहती है। उन्होंने बताया कि बीकेटी के कुल उत्पाद का 52 फीसदी टायर यूरोप के बाजारों में बिकता है। बाकी की खपत घरेलू एवं अन्य बाजारों में होती है। कंपनी का भिवाड़ी प्लांट12 एकड़ और चौपांकी प्लांट 23 एकड़ में फैला हुआ है। गौरतलब है कि चौपांकी का प्लांट 100 फीसदी ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट है।

Check Also

बेज़ुबानों की आवाज़ कौन?

– तेजस्विनी गुलाटी (मनोवैज्ञानिक) जयपुर। उदारता और करुणा के कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *