मुंबई. बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीकेटी) कृषि एक्सपो 2022 में भाग लेगी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि एवं सहकारिता विभाग, एनआरएफएमटी एंड टीआई, हिसार (हरियाणा) द्वारा आयोजित एक्सपो के 10वें संस्करण में टायरों को प्रदर्शित करेगी, जो विशेषकर भारतीय क्षेत्र के लिए डिजाइन किए गए एग्रीकल्चरल टायर्स हैं। कंपनी के प्रमुख कृषि बिक्री के राजीव कुमार ने कहा कि हम एग्रीकल्चरल टायरों का एक बहुपयोगी पोर्टफोलियो विकसित करना चाहते हैं, जो कृषि के संपूर्ण क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
