जयपुर। भारत के मल्टीनेशनल ग्रुप और ऑफ-हाइवे टायर मार्केट की कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Balkrishna Industries Limited) (बीकेटी टायर्स) (BKT Tyres) आगामी आइपीएल लीग 2020 (IPL League 2020) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को प्रायोजित (स्पॉन्सर) करेगा। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आइपीएल सीजन 1 (IPL Season 1) का खिताब जीता था। यह टूर्नामेंट 19 सितंबर, 2020 से शुरू होगा। यह साझेदारी क्रिकेट के खेल के प्रति बीकेटी टायर्स (BKT Tyres) के समर्थन और प्यार का प्रतीक है।
Rajasthan Royals के साथ साझेदारी
कंपनी ने 2019 सीजन में वीवो प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) की बारह टीमों में से आठ पटना पाइरेट्स, पुनेरी पल्टन, तमिल थलाइवास, यू मुंबा, गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स, यूपी योध्दा, दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स कबड्डी के साथ साझेदारी की थी। बीकेटी (BKT Tyres) के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव पोद्दार (Rajeev Poddar) ने कहा, भारत में हर कोई क्रिकेट से प्यार करता है, और बीकेटी में हम इससे अलग नहीं हैं। हमने हमेशा लंबे समय तक चलने वाली विरासत के निर्माण की दिशा में काम किया है और हमें 2008 में लीग के पहले विजेता राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ साझेदारी करके गर्व महसूस हो रहा है।
हितधारकों के साथ करने की योजना
चांदनी मल्होत्रा (Chandani Malhotra), जनरल मैनेजर, स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप्स, राजस्थान रॉयल्स ने कहा, “हमें रॉयल्स परिवार में बीकेटी टायर्स (BKT Tyres) का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। हम दोनों ब्रांड्स की वैल्यूज एक जैसी हैं और हम उन संयुक्त पहलों को लेकर काफी उत्साहित हैं, जिन्हें हम नई-नई गतिविधियों की मदद से उपभोक्ताओं और अन्य हितधारकों के साथ करने की योजना बना रहे हैं।
दीपक चहर का कमाल IPL में बनाया सबसे ज्यादा डॉट गेंदों का रिकॉर्ड