
अजीतगढ़ सीकर. राजस्थान विधानसभा के पूर्व स्पीकर दीपेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार किसान तथा जन विरोधी सरकार है, इस सरकार के कार्यकाल में समाज का हर वर्ग दुखी और परेशान रहा है इसलिए आने वाले चुनावों में इस सरकार को दूर भगाने का कार्य करें। शेखावत शनिवार को हरिपुरा गांव में अपने अभिनंदन समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करें। अजीतगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट हरि प्रकाश शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट शंभू दयाल मीणा, जिला परिषद सदस्य दशरथ सिंह पारोडा, युवा नेता मुकेश यादव, यूथ कॉग्रेस नगर अध्यक्ष अजीतगढ़ छोटू रैय्या, युवा कांग्रेसी नेता बबलू सिंह हरिपुरा, नरपत सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।