नई दिल्ली. भारत में राजनीतिक दलों ने गूगल प्लेटफॉर्म पर 19 फरवरी से तीन अप्रैल तक 3.7 करोड़ रुपये खर्च कर 831 चुनावी विज्ञापन दिए हैं और इनमें सबसे आगे है भारतीय जनता पार्टी BJP जिसने 554 विज्ञापनों के लिए 1.21 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। दूसरे स्थान पर वाई एस जगमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी है जिसने 107 विज्ञापनों के लिए 1.07 करोड़ रुपये खर्च किए। चुनावी विज्ञापनों पर सबसे ज्यादा खर्चा लगभग 1.73 करोड़ रुपये आंध्र प्रदेश में हुआ, इसके बाद तेलंगाना लगभग 72 लाख रुपये। कंपनी ने कहा कि गूगल ने विज्ञापन नीति फरवरी में लागू की थी।
