जयपुर। पैक्ड स्नैक्स बाजार की अग्रणी कंपनी बिकानो ने दिवाली के अवसर पर स्पेशल दिवाली गिफ्ट आइटम लॉन्च किए। बिकानो फूड्स के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स) अजय अग्रवाल ने बताया कि बिकानो के गिफ्ट पैक्स की शृंखला में 19 प्रकार के गिफ्ट पैक्स के अलावा 10 से 12 प्रकार की मिठाईयां शामिल है। इन प्रोडक्ट्स की खास बात ये है की इनकी सेल्फ लाइफ 4 से 6 माह की है। इस प्रोडक्ट्स के नाम मीठा बंधन, शुभारम्भ, ड्राई फु्रट्स डिलाइट्स इत्यादि रखे गए है। कंपनी के वर्तमान में पांच उत्पाद इकाई है और जल्द ही 300 करोड़ रुपए के निवेश से हैदराबाद और नोएडा में भी उत्पादन संयंत्र ला रही है।
