जयपुर। ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने राजस्थान में 25 हजार से भी ज्यादा विक्रेताओं को जोड़ा है, जोकि एथनिक वियर, सोलर पॉवर्ड फैन, सोलर एलईडी लाइट, वॉच, हैडफोन, फिटनेस बैंड एवं ब्लूटूथ स्पीकरों की ऑनलाइन बिक्री में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है।
देश में स्नैपडील के पास पांच से ज्यादा रजिस्टर्ड विक्रेता है, जिनके पास बाजार में 20 करोड़ से ज्यादा लिस्टिंग हैं। स्मार्टफोन और डेटा के गिरते मूल्यों के साथ भारत में मध्यम वर्ग के लोग बड़ी संख्या में ऑनलाइन शॉपिंग करने लगे हैं। यह बात बुधवार को स्नैपडील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट अफेयर्स) रजनीश वाही ने कहीं। वाही ने बताया कि हमारे 80 फीसदी से ज्यादा ग्राहक भारत के छोटे शहरों और कस्बों के हैं। लगभग 40 करोड़ संभावित खरीददारों का यह बाजार भारत के ई-कॉमर्स में सबसे तेजी से बढ़ता सेगमेंट है। स्नैपडील पर बड़ी संख्या में विक्रेता राजस्थान में स्थित है। उनमें से जयपुर स्थित विक्रेता सर्वाधिक बैड लाइनेन बेचते हैं एवं अनेक विक्रेता ब्रांड नियमित खरीदारों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे है। स्नैपडील का राजस्व 2018-19 में 925.3 करोड़ रुपए हो गया है जो पिछले 12 महीने की अवधि में लगभग 73 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है।