मुंबई. बिग बाजार 2022 की शुरुआत साल के सबसे बड़े बचत उत्सव सबसे सस्ते दिन के साथ कर रहा है जो 19 से 26 जनवरी तक चलेगा। इस सेल में हर भारतीय घर को खाद्य घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, परिधान, फुटवेयर खिलौनों और कई अन्य श्रेणियों में सबसे कम दाम पर सामान मिलेगा ताकि अधिक से अधिक बचत हो सके।
