नई दिल्ली. बिग बैंग म्यूजिक अपने लोकप्रिय गाने लारा सोहनेया का रीमिक्स रिलीज करने के लिये तैयार है, जिसे रूप घुमान और विभूति जोशी ने गाया है। इसे आइकॉनिक ने प्रोड्यूस किया है और इस म्यूजिक वीडियो में मौज के छह लोकप्रिय क्रिएटर्स नजर आ रहे हैं। इस पहल के बारे में मौज में कंटेन्ट स्ट्रेटजी और ऑपरेशंस के सीनियर डायरेक्टर शशांक शेखर ने कहा, हमने लगातार अपनी क्रिएटर कम्युनिटी को दुनिया में अपनी प्रतिभा दिखाने के मौके देने की कोशिश की है।
