नई दिल्ली. भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) बीजेपी में शामिल हो गए हैं। लखनऊ में भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन और दिनेश लाल यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की। दरअसल दिनेश लाल यादव मूल रूप से गाजीपुर के गांव टंडवा से हैं। भोजपुरी सिनेमा में एक्टिंग करने से पहले वो गाने गााया करते थे। उन्हें बचपन से ही गाने-बजाने का काफी शौक था। लेकिन उस समय उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। आर्थिक तंगी दूर करने और पैसे कमाने के लिए निरहुआ के पिता जी अपने बड़े भाई और निरहुआ के साथ कोलकता चले गए। निरहुआ की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई कोलकाता में ही हुई।
