मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संबोधन में देशभर में लागू लॉकडाउन को 03 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके बाद भोजपुरी फिल्मो कलाकारों ने लॉकडाउन का समर्थन करते हुए लोगों से अपील की है कि वे घरों में रहने के लिए पांच मिनट का वीडियो जारी कर सन्देश दिया है।
ये बोले मनोज तिवारी-रवि किशन
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘हम सभी लॉकडाउन में हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं और इस जंग में जीत रहे हैं। भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने कहा, ‘कोरोना हारेगा। भारत जीतेगा। बस आप लोगों को घर में रहना है। मेरी यही गुजारिश है। जय हिंद। खेसारीलाल यादव ने कहा, ‘कोरोना को हरा कर देश को बचाना है। अगर बात नहीं माना तो शमशान घाट जाना होगा।
घर पर रहें। सुरक्षित रहें
दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा, ‘कोरोना को हराना है। देश को जीतना है। घर पर रहें। सुरक्षित रहें।’ पवन सिंह ने कहा, ‘कोरोना से लड़ाई में पूरा विश्व भारत की एकजुटता को देख रहा है, जब हम कोरोना से मजबूती से लड़ रहे हैं। अंजना सिंह ने कहा, ‘हम सब मिलकर कोरोना को हरायें देश को जितायें। स्टे होम, सेव कंट्री। गुंजन पंत ने कहा, पहुंच गई है गिनती हजारों में, इसे लाख मत होने दो रूक जाओ अपने घरों में, वतन को राख न होने दो।