देवघर. भारती फाउंडेशन ने शिक्षा परियोजना परिषद झारखंड सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन के अनुसार भारती फाउंडेशन 150 स्कूलों में सरकारी पहलक दमियों में सहायता करेगी जिससे पाकुरद्व गोड्डाद्व दुमका और देवघर जिलों में 24000 से अधिक विद्यार्थियों और 500 शिक्षकों के समग्र विद्यालयी अनुभव का संवर्धन होगा। इस अवसर पर फाउंडेशन के विजय चड्डा का कहना था सत्य भारती क्वालिटी स्पोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत हमारा सरकारी स्कूलों में सभी हितधारकों के विद्यालयी अनुभव का संवर्धन करने के लिए स्कूल लीडर्स के साथ कार्य करने का लक्ष्य है। हमारी सर्वांगीण विकास विधि और स्कूल सुधार योजना में शिक्षाविदों और झारखंड के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ गहन समन्वय से कार्य करना शामिल है।
Tags bharti foundation bharti foundation news hindi samachar
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …