जयपुर. भारती फाउंडेशन को प्राथमिक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा प्रतिष्ठित शिक्षा विभूषण से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार फाउंडेशन को १३४ सरकारी स्कूलों में सुधार लाने के लिए प्रदान किया गया है जिससे राजस्थान देहात में 22000 से अधिक ग्रामीण बच्चे और 700 शिक्षक लाभान्वित हुए हैं। इस अवसर पर सीईओ विजय चड्डा ने बताया कि यह पुरस्कार प्राप्त करके हम सम्मानित हुए हैं और राजस्थान सरकार के आभारी हैं जिनकी सहायता से इस प्रोग्राम ने एक शानदार सफलता प्राप्त की है। फाउंडेशन की शैक्षणिक पहलों से 34 ब्लॉकों में 1326 स्कूल केन्द्रों में 1200 से अधिक शिक्षकों को भी लाभान्वित किया हैं।
Tags bharti foundation bharti foundation awarded in rajasthan bharti foundation news in hindi hindi samachar
Check Also
मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल ने किया प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता माह का आयोजन, शुरुआती चरण में पहचान और रोकथाम की हिमायत की
अहमदाबाद. मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल ने प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता माह के उपलक्ष्य में प्रोस्टेट की अच्छी …