नई दिल्ली। एयरटेल पैमेंट्स बैंक ने भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस से गठजोड़ कर भारती एक्सा लाइफ पीओएस सरल जीवन बीमा योजना की पेशकश की है। भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के महाप्रबंधक व सीईओए विकास सेठ ने कहा कि एयरटेल पैमेंट्स बैंक देशभर में फैले अपने बैंङ्क्षकग पाइंट्स के नेटवर्क से यह योजना पेश करेगा। भारती एक्सा लाइफ पीओएस(पाइंट ऑफ सेल) सरल जीवन बीमा योजना है। इस योजना का लक्ष्य कम बीमित और बिना बीमा के क्षेत्र को आकर्षित करना है। कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 55 साल के बीच है, वह मेडिकल परीक्षण करवाए बिना कोई भी उत्पाद चुन सकता है। ग्राहकों को अपनी पसंद का तीन लाख से पांच लाख तक का बीमा कवर चुनने का विकल्प मिलेगा। ग्राहकों को अपनी पसंद की पॉलिसी टर्म, प्रीमियम पेमेंट मोड और अन्य लाभ जैसे दो दोहरा भुगतान कर सड़क दुर्घटना में मौत होने पर बीमा कवर का लाभ मिल सकता है। शुरुआती चरण में बैंक के 25,000 रिटले आउटलेट पर पॉलिसी उपलब्ध होगी। इसका शीघ्र ही 60,000 से अधिक बैंङ्क्षकग पाइंट्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
Tags airtel payment bank bharti axa bank hindi news for airtel payjment bank hindi samachar
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …