नई दिल्ली। भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस (Bharti AXA Life Insurance) ने कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) के जारी प्रकोप के बीच ‘हेल्थ एंड लाइफ सिक्योर (Health and Life Secure) नाम से नए उत्पाद की पेशकश की है। भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस (Bharti AXA Life Insurance) के एमडी पराग राजा ने कहा कि इस उत्पाद के तहत उपभोक्ताओं को लाइफ कवर, अस्पताल में भर्ती होने तथा गंभीर बीमारियों के इलाज के कवर की सुविधा एक साथ दी गई है।
हैल्थ एंड लाइफ सिक्योर समय की जरूरत
कोरोना के संक्रमण व महामारी (Covid-19 infection & pandemic) के चलते उत्पन्न डर व अप्रत्याशित वातावरण को देखते हुए, हैल्थ एंड लाइफ सिक्योर समय की जरूरत बन गया है। यह उपभोक्ताओं के जीवन की सुरक्षा, अस्पताल में भर्ती तथा गंभीर बीमारियों के इलाज कवर की जरूरत को पूरा करता है। कंपनी ने कहा कि 18 से 65 वर्ष तक के लोग इस उत्पाद का लाभ उठा सकते है और 75 वर्ष तक सुरक्षा पा सकते हैं।