नई दिल्ली. भारती एक्सा लाइफ इंस्योरेंस को एसोचैम के कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन टीम अवार्ड 2019 से नवाजा गया है। प्रमुख उद्योग संगठन एसोचैम ने भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस को जीवन बीमा क्षेत्र में एक्सीलेंस तथा इंश्योरेंस लीडर मीट 2019 (रेगुलेशन, डिसरप्शन और प्रोडक्ट डायनमिक्स) के दौरान यह पुरस्कार दिया। कंपनी ने कहा कि देश के लोगों से संपर्क बढ़ाने और विश्वास पाने की बदौलत कंपनी को एसोचैम पुरस्कार पाने में मदद मिली। इस पुरस्कार ने कंपनी की क्षमता, एक्सीलेंस और इंश्योरेंस क्षेत्र में कंपनी के सालान योगदान को भी स्वीकारा है। कंपनी के उपाध्यक्ष एवं कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन प्रमुख संजीव कुमार ने कहा कि जीवन बीमा क्षेत्र की तरह विश्वास ही बेहतर क यूनिकेशन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है और इस नियम का आधार है रिलेशनशिप। उनकी कंपनी के लिए कम्यूनिकेशन पूरी तरह ह्यूमन कनेक्शन है।
