शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:49:57 PM
Breaking News
Home / एक्सपर्ट व्यू / भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस को आईआरडीएआई की अनुमति मिली

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस को आईआरडीएआई की अनुमति मिली

नई दिल्ली| भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने आज बताया कि इसे रेगुलेटरी सैंडबॉक्स प्रोजेक्ट के तहत अपने दो इंश्योरेंस प्रस्तावों के लिए इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (आईआरडीएआई) की अनुमति मिल गई है।

173 आवेदनों में से केवल 33 को चुना

कंपनी ने बताया कि इसके दो प्रस्तावित उत्पादों नॉन-लाईफ श्रेणी में यूसेज-बेस्ड मोटर इंश्योरेंस तथा हैल्थ सेगमेंट में शॉर्ट टर्म हैल्थ इंश्योरेंस को रेगुलेटर ने अपने सैंडबॉक्स प्रोजेक्ट के लिए चुना है। उल्लेखनीय है कि आईआरडीएआई ने सैंडबॉक्स प्रोजेक्ट के लिए हैल्थ, नॉन-लाईफ एवं वितरण सेगमेंट्स के तहत दिए गए 173 आवेदनों में से केवल 33 को चुना है। इस प्रोजेक्ट में इंश्योरर्स एवं टेक्नॉलॉजी कंपनियां मिलकर रेगुलेटर की निगरानी में लाईव ऑडिएंस पर अद्वितीय कस्टमर प्रपोजिशन के साथ नए उत्पादों का प्रयाग करेंगी। कंपनी के एमडी संजीव श्रीनिवासन ने कहा, ‘ग्राहकों की जरूरतें निरंतर विकसित हो रही हैं, इसलिए पार्टनर्स एवं ग्राहकों से लचीले और ‘डू-इट-योरसेल्फ कवरेज की मांग उठी है। भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस में हम इस बात को समझते हैं और अपने इनोवेशंस में उनकी जरूरतों को सबसे ऊपर रखते हैं।

Check Also

अब आम जन से उठने लगी मध्य प्रदेश में तीसरे दल की मांग – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)

न्यू दिल्ली। तकरीबन आठ करोड़ की आबादी किसी एक दल के विचारों से मेल कैसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *