चुनाव में जीत के बाद जश्न तो समझ में आता है, लेकिन हार के बाद खुशियां मनाना थोड़ा अजीब लगता है. दिल्ली में ऐसा ही कुछ हुआ. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक महिला समाजसेवी आम चुनाव में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी की हार की खुशी में भंडारे का न्योता दे रही हैं. आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों और पंजाब में अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. इनमें से सिर्फ पंजाब की एक सीट पर पार्टी को जीत मिली. दिल्ली और पंजाब में करारी हार की खुशी में इस विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. दिल्ली की समाजसेविका सिमरनजीत कौर बेदी की ओर से इस भंडारे का आयोजन किया गया. पोस्टर में लिखा है, ‘आम आदमी पार्टी ने की दिल्ली में सातों सीटें हारने की खुशी में सिमरनजीत कौर बेदी और आप के सभी रूठे हुए कार्यकर्ताओं की ओर से विशाल भंडारा. आगे लिखा है-‘भ्रष्टाचार को मिटाने आए थे केजरीवाल, सत्ता के नशे में खुद हुए भ्रष्ट. दिल्ली की जनता ने उन्हें सातों सीटों पर हराकर घमंड तोड़ दिया.’भंडारे की तस्वीर वाले ट्वीट में अरविंद केजरीवाल, कपिल मिश्रा और कुमार विश्वास को भी ट्वीट किया गया है. ये तस्वीर वायरल हो रही है. @makol_jatin5 के हैंडल से ये तस्वीर ट्वीट की गई, जिसके बाद यूजर इस फोटों पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. @neerajs ने इस फोटो को री-ट्वीट करते हुए लिखा- ‘जस्ट अमेज़िंग. कुछ अद्भुत ही हो रहा है.’ @dewsanjai हैंडल से ट्वीट किया गया- ‘भंडारे का प्रसाद केजरीवाल को जरूर भिजवाना.’
