जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (7 सितम्बर) पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। गहलोत ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनका जीवन हमें सकारात्मक रहने और कर्म करते रहने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि निष्काम कर्म करने, शोषण एवं अन्याय का प्रतिकार करने तथा जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए समर्पित रहने का श्रीकृष्ण का संदेश युगों-युगों तक प्रासंगिक बना रहेगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में प्रेम, भाईचारे व समरसता की भावना को बढ़ावा दें तथा प्रदेश की तरक्की में भागीदार बनें।