दूसरा समर्पित इंडिया फंड, बेसेमर की दो दशक पुरानी उपस्थिति को मजबूत करता है और तकनीक व नवाचार-आधारित व्यवसायों को समर्थन देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, यह फंड शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स में निवेश करेगा और उन्हें आगे बढ़ने में सहायता करेगा, एआई, सास (SaaS), फिनटेक, डिजिटल हेल्थ, कंज्यूमर और साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में निवेश पर ध्यान केंद्रित रहेगा।
बैंगलोर. बेसेमर वेंचर पार्टनर्स ने आज घोषणा की कि उसने भारत के लिए अपने दूसरे समर्पित फंड के रूप में $350 मिलियन (लगभग ₹2900 करोड़) जुटाए हैं। यह फंड भारत में स्टार्टअप्स को शुरुआती चरण से लेकर उनके विकास तक समर्थन देने के लिए बनाया गया है, जिससे बेसेमर की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को और मजबूत किया गया है।
बेसेमर इस नए फंड के माध्यम से एआई-समर्थित सेवाओं, SaaS, फिनटेक, डिजिटल हेल्थ, डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्रांड्स और साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में निवेश करेगा। पिछले पांच वर्षों में, बेसेमर के भारत में किए गए 80% से अधिक निवेश शुरुआती चरण की कंपनियों में हुए हैं।
भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए बेसेमर की प्रतिबद्धता
फंड जुटाने के अवसर पर, विशाल गुप्ता, पार्टनर और मैनेजिंग डायरेक्टर, बेसेमर (बैंगलोर ऑफिस) ने कहा:
“यह फंड भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और गहरा करता है। हम उन उद्यमियों का समर्थन करना जारी रखेंगे जो नवाचार को आगे बढ़ा रहे हैं, जटिल समस्याओं को हल कर रहे हैं और मार्केट-डिफाइनिंग कंपनियों का निर्माण कर रहे हैं। सिर्फ पूंजी ही नहीं, बल्कि हम अपनी गहरी क्षेत्रीय विशेषज्ञता, वैश्विक नेटवर्क और हाथों-हाथ मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं, जिससे संस्थापक अपने व्यवसाय को सतत रूप से स्केल कर सकें।”
बेसेमर के पार्टनर अनंत विदुर पुरी ने कहा:
“भारत एआई-आधारित बदलाव की अग्रणी भूमिका में है, जहां संस्थापक घरेलू और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी कंपनियों का निर्माण कर रहे हैं। एआई अपनाने की गति तेज होने के साथ, हमें नवाचार के लिए असीमित अवसर दिखाई दे रहे हैं और यह फंड हमें उन उद्यमियों का समर्थन करने में सक्षम बनाएगा जो भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था के अगले चरण को आकार दे रहे हैं।”
बेसेमर का भारत में निवेश का इतिहास
बेसेमर ने 2006 में भारत में अपनी उपस्थिति स्थापित की थी और तब से अब तक 80 से अधिक स्टार्टअप्स में निवेश किया है। फर्म की रणनीति प्रारंभिक चरण से ही दूरदर्शी संस्थापकों के साथ दीर्घकालिक साझेदारी करने पर केंद्रित रही है।
बेसेमर ने पहले भारत फंड के माध्यम से Boldfit, MoveInSync, Pepper Content, Shopdeck, Vetic और Zopper जैसे स्टार्टअप्स को समर्थन दिया था। वहीं, व्यापक पोर्टफोलियो में BigBasket, Livspace, Perfios, Swiggy और Urban Company जैसी अग्रणी कंपनियां शामिल हैं।
बेसेमर के भारत पोर्टफोलियो से अब तक 9 स्टार्टअप्स आईपीओ (शेयर बाजार में लिस्टिंग) में सफल हुए हैं।
वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप्स को समर्थन देने की प्रतिबद्धता
बेसेमर वेंचर पार्टनर्स पांच देशों में फैली अपनी निवेश टीमों के साथ एक वैश्विक स्तर पर एकीकृत प्लेटफॉर्म है, जो नवाचार-संचालित स्टार्टअप्स का समर्थन करने और अगली पीढ़ी के उद्योग नेताओं को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।