नई दिल्ली. 1 अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होने वाली है। इस नए वित्तीय साल में आम लोगों की राहत की कई चीजें मिलने वाली हैं लेकिन इसके साथ ही महंगाई की भी मार पड़ेगी। नए नियमों के तहत एक अप्रैल से कुछ बड़े बदलाव होंगे जिसमें इनकम टैक्स में राहत मिलेगी। एनपीएस ज्यादा आकर्षक होगी। इसके साथ ही ईपीएफओ ट्रांसफर का झंझट खत्म हो जायेगा और गाड़ियों में नई नंबर प्लेट लगेंगी। वहीं दूसरी तरफ 1 अप्रैल से घर खरीदना सस्ता होगा। जीवन बीमा और बैंक लोन भी सस्ता होगा जबकि सीएनजी, पीएनजी महंगी होगी। यहां तक कि कार कार खरीदना भी महंगा होगा। इस बीच लोगों को 1 अप्रैल पहले शेयर डीमैट करा लेने चाहिए। पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना होगा। आईटी और जीएसटी रिटर्न भरना चाहिए और मनोरंजन पर ब्रेक ना लगे इसलिए मनपसंद चैनल चुन लेने चाहिए।
