नई दिल्ली. 1 अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होने वाली है। इस नए वित्तीय साल में आम लोगों की राहत की कई चीजें मिलने वाली हैं लेकिन इसके साथ ही महंगाई की भी मार पड़ेगी। नए नियमों के तहत एक अप्रैल से कुछ बड़े बदलाव होंगे जिसमें इनकम टैक्स में राहत मिलेगी। एनपीएस ज्यादा आकर्षक होगी। इसके साथ ही ईपीएफओ ट्रांसफर का झंझट खत्म हो जायेगा और गाड़ियों में नई नंबर प्लेट लगेंगी। वहीं दूसरी तरफ 1 अप्रैल से घर खरीदना सस्ता होगा। जीवन बीमा और बैंक लोन भी सस्ता होगा जबकि सीएनजी, पीएनजी महंगी होगी। यहां तक कि कार कार खरीदना भी महंगा होगा। इस बीच लोगों को 1 अप्रैल पहले शेयर डीमैट करा लेने चाहिए। पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना होगा। आईटी और जीएसटी रिटर्न भरना चाहिए और मनोरंजन पर ब्रेक ना लगे इसलिए मनपसंद चैनल चुन लेने चाहिए।
Tags Beginning of new financial year from April 1 hindi news for financial year hindi samachar markat news plan for financial year
Check Also
बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई
इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …