नई दिल्ली. रॉयल चैलेंज स्पोट्स ड्रिंक ने चैलेंज एक्सेप्टेड अभियान लॉन्च किया। यह अभियान क्रिकेट में जेंडर-बेस्ड स्टीरियोटाइप को चुनौती देता है और समानता की भावना पर बल देता है ताकि एक बेहतर भविष्य का निर्माण हो। कार्यकारी उपाध्यक्ष अमरप्रीत आनंद ने कहा कि चैलेंज एक्सप्टेड के साथ हम जीवन में स्टीरियोटाइप बदलना चाहते हैं। यह कैम्पेन इस मान्यता को चुनौती देता है कि महिलाओं और पुरुषों का क्रिकेट एक समान नहीं क्योंकि आम भावना के अनुसार महिलाएं उतनी मजबूत, तेज या फिट नहीं होती, जितने पुरुष होते हैं। इस मान्यता को तोडऩे के लिए रॉयल चैलेंज स्पोट्स ड्रिंक लोगों से पहले मिक्स्ड जेंडर टी20 मैच का सहयोग करने का निवेदन कर रहा है जो ब्रांड महिला क्रिकेटरों एवं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ मिलकर आयोजित करेगा।
