जयपुर। बीम सनटोरी (Beam Suntory) और उसकी मूल कंपनी सनटोरी होल्डिंग्स (Company Suntory Holdings) ने भारत में कोविड-19 राहत कार्य में सहयोग के लिए 4.42 करोड़ रुपए दिए। इसका मुख्य रूप से अतिप्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं पहुंचना और व्यापार भागीदारों का समर्थन करना जो बढ़ते महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
ग्रोइंग फॉर गुड’ विजन के आधार
राजस्थान के बहरोड़ जिले में स्थित बोतलबंद यंत्र सुविधाओं के साथ कंपनी ‘ग्रोइंग फॉर गुड’ विजन के आधार पर राजस्थान मुख्यमंत्री राहत कोष में सीधे योगदान देकर वंचित समुदायों को इसका लाभ पहुंचा रही है। सनटोरी होल्डिंग्स (Company Suntory Holdings) के सीईओ टाक निनामी ने कहा कि समाज की मदद करना, सनटोरी ग्रुप के सबसे पोषित और मौलिक मूल्यों में से एक है।
‘अच्छा इलाज मिलता तो मुझे बचाया जा सकता था’ कहते हुये इस अभिनेता ने तोड़ा दम