शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 10:45:29 AM
Breaking News
Home / बाजार / जनवरी में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, ये तारीखें याद रखना है जरूरी
Banks will remain closed for 14 days in January, it is important to remember these dates

जनवरी में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, ये तारीखें याद रखना है जरूरी

जयपुर। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of India) यानी आरबीआई (RBI) ने जनवरी 2021 के लिए छुट्टियों (Holidays for january 2021) की घोषणा कर दी है. ऐसे में सभी के लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि इस बार जनवारी के महीने में किस-किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. आरबीआई के मुताबिक इस बार जनवरी के महीने में 8 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. अगर आपको इस महीने बैंक का कोई काम है तो पहले ही कर लीजिए, नहीं तो आपको दिक्कत हो सकती है. इन 8 छुट्टियों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार एवं रविवार को भी बैंक का अवकाश रहता है.

 बैंक हॉलीडे कैलेंडर 2021

आपको बता दें कि आरबीआई (RBI) द्वारा जारी की गई छुट्टियों को सभी सरकारी, निजी, विदेशी और को-ऑपरेटिव बैंकों को मानना होता है. आपको बता दे कि आरबीआई (RBI) ने साल 2021 के लिए बैंक हॉलीडे कैलेंडर 2021 (Bank Holidays Calendar 2021) जारी कर दिया है. इस जनवरी कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन 14 छुट्टियों (Bank Holidays) में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है.

आरबीआई की वेबसाइट पर छुट्टियों के बारे में बताया

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of India) का कहना है कि अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए बैंकों की छुट्टियां भी अलग हो सकती हैं. इसलिए ग्राहकों से अपील है कि वो बैंकिंग से जुड़े अपने काम इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर प्लान कर लें. आरबीआई की वेबसाइट पर इन छुट्टियों (National Holidays leaves 2021) के बारे में बताया गया है. ये छुट्टियां राज्यों के अनुसार तय की गई हैं. ऐसे में ये भी हो सकता है कि बैंक आपके राज्य में खुला हो और किसी और राज्य में बंद हो. नेशनल हॉलिडे (National Holidays) की बात करें तो इसमें जनवरी के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी को लगाकर 9 दिन की नेशनल हॉलिडे की छुट्टी रहेगी.

ये छुट्टियां निम्न प्रकार हैं:

  • 01 जनवरी, 2021- नया साल
  • 03 जनवरी, 2021- Weekly off (रविवार)
  • 09 जनवरी, 2021- दूसरा शनिवार
  • 10 जनवरी, 2021- Weekly off (रविवार)
  • 17 जनवरी, 2021- Weekly off (रविवार)
  • 23 जनवरी, 2021- चौथा शनिवार
  • 24 जनवरी, 2021- Weekly off (रविवार)
  • 26 जनवरी, 2021- गणतंत्र दिवस
  • 31 जनवरी, 2021- Weekly off (रविवार)

अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बैंकों की 5 और छुट्टियां रहेंगी

  • 2 जनवरी, शनिवार- नववर्ष छुट्टी
  • 14 जनवरी, गुरुवार- मकर संक्रांति, पोंगल
  • 15 जनवरी- बीहू
  • 16 जनवरी- उजवर थिरूनल
  • 25 जनवरी- इमोनियू इराप्ता

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *