जयपुर। कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के तेजी से बढ़ने के कारण विख्यात बांकेबिहारी मंदिर (Bankebihari temple) को 31 जुलाई तक आम दर्शनाथिर्यों के लिए बन्द (Temple closed till 31 July to common sighters) कर दिया गया है। मंदिर के सेवायत आचार्य शशांक गोस्वामी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लाकडाउन (Lockdown) के दिन से मंदिर बन्द (Temple Closed) है, लेकिन ठाकुर जी की सेवा पूजा उस दिन की सेवा से संबंधित गोस्वामी द्वारा अन्दर ही की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंदिर के गोस्वामी समाज की सहमति के बाद मंदिर को 31 जुलाई अथवा अन्य कोई अग्रिम आदेश जारी होने तक आम दर्शनार्थी के लिए बन्द (Temple closed till 31 July to common sighters) कर दिया गया है।
खाटू श्याम जी भी 31 जुलाई तक दर्शन के लिए बंद
सालासर में बालाजी (Salasar Balaji) के मंदिर से जुड़े अनुज पुजारी ने बताया कि यहाँ भी धाम 31 जुलाई तक आम भक्तों के लिए बंद रहेगा। जबकि मेहंदीपुर बालाजी (Mehndipur balaji) का धाम 31 अगस्त और खाटू श्याम जी (Khatushyamji) के धाम भी 31 जुलाई तक दर्शन के लिए बंद रहेंगे।