jaipur| बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का गत तीन वर्षो में होम लोन और ऑटो लोन जैसे रिटेल लोन सैगमेंट का कारोबार 43,936 करोड़ रुपए से दुगना होकर 86,202 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जबकि बैंकिंग क्षेत्र में इन दोनों सेक्टर में इस दौरान क्रमश: 19 फीसदी और 6.50 फीसदी की वृद्धि हुई। गत वित्त वर्ष के दौरान बैंक ने होम लोन में 23 फीसदी और ऑटो लोन में 51 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, एजुकेशन लोन 21 प्रतिशत बढ़ा है, लेकिनबैंकिंग उद्योग में इस सेक्टर में 2 फीसदी की कमी देखी गई है। अगर राजस्थान की बात करें तो इस कुल रिटेल लोन में राज्य में होम लोन 10.66 प्रतिशत, ऑटो लोन 11.66 प्रतिशत और एजुकेशन लोन 11.44 प्रतिशत का मार्केट शेयर हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के हैड ऑफिस में बैंक के महाप्रबंधक (जयपुर अंचल) प्रकाश वीर राठी और हैड (मॉर्गेज एवं रिटेल आस्तियां) वीरेन्द्र कुमार सेठी ने दी। इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) प्रीति राउत भी उपस्थित थे।
