कोलकाता। बंधन बैंक ने 15 राज्यों में 125 बैंकिंग आउटलेट्स खोले हैं। देश भर में चलने वाली 3206 बैंकिंग इकाइयों एवं 195 होम लोन सर्विस सेंटर्स के नेटवर्क के साथ बंधन बैंक की कुल आउटलेट्स की संख्या 4414 हो गई है। बंधन बैंक भारत के 36 राज्यों व केंद्रशासित प्रदशों में से 34 में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नई शाखा खोलने पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने के कुछ दिनों बाद ही बंधन बैंक ने नए बैंकिंग आउटलेट्स खोले हैं।
बंधन बैंक के ग्राहकों की संख्या 1.9 करोड़
बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर घोष ने कहा कि 31 दिसंबर 2019 को बंधन बैंक के ग्राहकों की संख्या 1.9 करोड़ रही और इनके पास 54,908 करोड़ रुपए जमा था और अग्रिम 65,456 करोड़ रुपए था। बैंक का कुल कारोबार 1,20,364 करोड़ रुपए का रहा।