मुंबई. महिंद्रा मनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने बैलेंस्ड एडवांटेज योजना को लॉन्च किया है। यह नया फंड ऑफर 9 दिसंबर को खुला है जो 23 दिसंबर को बंद होगा। इसमें कम से कम 1000 रुपए का निवेश कर सकते हैं। यह एक ओपन एंडेड डायनॉमिक असेट अलोकेशन फंड है। यह उन निवेशकों के लिए उचित स्कीम है, जो इक्विटी और इससे संबंधित साधनों में निवेश कर लंबे समय में फायदा कमाना चाहते हैं। महिंद्रा मनुलाइफ के एमडी आशुतोष बिश्नोई ने कहा कि बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षित रखने में मदद करेगा। महिंद्रा मनुलाइफ बैलेंस्ड एडवांटेज योजना का उद्देश्य लंबे समय में निवेशकों को जोखिम समायोजित रिटर्न देना है। रिटेल निवेशक चूंकि अपने असेट अलोकेशन को लगातार मॉनिटर नहीं कर पाते हैं, इसलिए उनके लिए यह एक उपयुक्त स्कीम है। फंड मैनेजर इस काम को डायनॉमिकली करता है और बाजार की किसी भी परिस्थितियों में असेट मिक्स का काम सही तरीके से करता है।