नई दिल्ली. दर्शकों पहले भारत में काफी पॉपुलर रहे बजाज चेतक (Bajaj Chetak) की फिर से वापसी हो सकती है। खबरें हैं कि यह स्कूटर नए फीचर्स और एकदम नए लुक में मार्केट में फिर से पेश किया जाएगा। 1972 में पहली बार लॉन्च हुए इस स्कूटर को बजाज ऑटो ने 2006 में बंद कर दिया था। हालांकि बजाज चेतक की री-लॉन्चिंग को लेकर बजाज ऑटो की ओर से को आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन अगर चेतक फिर से भारतीय बाजार में उतरा तो इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा से रहेगा।
145 cc 2-स्ट्रोक इंजन से था लैस
बजाज चेतक को जब मार्केट में लॉन्च किया गया था तो इसे हमारा बजाज स्लोगन दिया था। कंपनी ने महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के नाम पर इस स्कूटर का नाम चेतक रखा था। चेतक में 145 सीसी 2-स्ट्रोक इंजन था। यह 7.5 बीएचपी की पावर और 10.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता था।
नए Bajaj Chetak की ये हो सकती हैं खूबियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब नए लॉन्च होने वाले बजाज चेतक में 125 सीसी इंजन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया जा सकता है। साथ ही इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलने की भी उम्मीद है। नए बजाज चेतक की कीमत 70 हजार रुपये रहने का अनुमान है। साथ ही यह भी चर्चा है कि इसे 2019 में ही लॉन्च किया जा सकता है।