गुरुवार, अप्रैल 03 2025 | 12:48:37 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / बजाज प्लेटिना 110 सेगमेंट में सबसे सुरक्षित बाइक
Bajaj Platina 110 Safest Bike in Segment

बजाज प्लेटिना 110 सेगमेंट में सबसे सुरक्षित बाइक

जयपुर। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी सबसे सस्ती प्लेटिना 110 एबीएस बाइक (bajaj platina 110 abs bike) को लॉन्च किया। इस मोटरसाइकिल में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे राइडर्स को तेज स्पीड और असंतुलित ब्रेकिंग को मैनेज कर सुरक्षित बनाता है। प्लेटिना 110 (bajaj platina 110 abs bike Price in Delhi) की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 65,926 रुपए है। बजाज ऑटो लिमिटेड के घरेलू मोटरसाइकिल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा कि  यह अपने सेगमेंट की पहली बाइक है, जिसमें एबीएस (bajaj platina 110 abs bike) है।

एंटी लॉक ब्रेकिंग के साथ इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर भी

नई प्लेटिना 110 में एबीएस (bajaj platina 110 abs bike) 240 एमएम के फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आता है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग के साथ इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर भी लगाया गया है। इस बाइक में फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन तकनीक से लैस है, जो 7000 आरपीएम पर 6.33 केडब्ल्यू की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

बजाज ऑटो ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिल सीटी100

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *