शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 03:27:08 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / बजाज ऑटो ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिल सीटी100
Bajaj Auto launches new motorcycle CT 100

बजाज ऑटो ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिल सीटी100

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने इस बार त्योहारों के अवसर पर अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल बजाज सीटी100 (Bajaj CT100) के एक और ‘कड़क संस्करण को लॉन्च करने की घोषणा की है। बजाज ऑटो लिमिटेड के हेड ऑफ मार्केटिंग नारायण सुंदरारमन कहा कि नई सीटी 100 मोटरसाइकिल (Bajaj CT100 Bike) अपने लुक और शानदार प्रदर्शन दोनों लिहाज से कड़क है। इसमें दमदार डीटीएसआई इंजन के साथ-साथ फ्रंट सस्पेंशन बेलोज, रबर टैंक पैड, यूल मीटर जैसे 8 नए कड़क फीचर मौजूद हैं।

 सीटी 100 केएस दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 46,432 रुपए

नई सीटी 100 केएस (Bajaj CT100 KS Bike) ग्राहकों के लिए तीन रंगों के विकल्पों में उपलब्ध है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 46,432 रुपए है और यह मोटरसाइकिल पूरे भारत में बजाज ऑटो के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है। सुंदरारमन ने कहा कि सीटी रेंज के 68 लाख से अधिक मोटरसाइकिलों की बिक्री की जा चुकी है। नई सीटी100 केएस में फीचर्स को अपग्रेड किया गया है और यह निश्चित तौर पर उन सभी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी, जो सुविधाओं से सुसज्जित, ईंधन की बचत करने वाले और इस सेगमेंट में पैसा वसूल फायदा देने वाले मोटरसाइकिल को खरीदने का मन बना रहे हैं।

हस्कवरना 401 ट्विन्स बाइक्स इस साल हो सकती है भारत में लॉन्च

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *