जयपुर. रेमंड ने वर्ष 2017 में मात्र 200 प्रविष्टियों के साथ शुरू की हुई राष्ट्रीय स्तर की सिलाई प्रतियोगिता कौन बनेगा मास्टर स्टाइलिस्ट के विजेताओं की घोषणा की गई। विश्व दर्जी दिवस पर आयोजित किए गए ग्रैंड फिनाले में भारत के तीन सर्वश्रेष्ठ मास्टर टेलर्स चुने गए जिसमें विजेता मोइन अंसारी, जमशेदपुर और उपविजेता राम नारायण बैरवा, जयपुर को वेरोना, इटली में 38वें वल्ड फेडरेशन ऑफ मास्टर टेलर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। कौन बनेगा मास्टर स्टाइलिस्ट के दूसरे संस्करण में भारी सं या में प्रविष्टियां आई जिसमें पूरे भारत के 1200 से अधिक मास्टर दर्जी थे। चार दिसंबर से शुरू हुए जोनल राउंड्स में इन दर्जियों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई। इस प्रतियोगिता का परीक्षण प्रतिष्ठित डिजाइन संस्थानों के प्रोफेसरों और फैशन डिजाइनरों द्वारा किया गया। हर जोन से कुल 10 मास्टर टेलर्स को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया था।
