नई दिल्ली। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते एजुटेक स्टार्टअप्स (Edutech startups) में से एक बड़ा बिजनेस ने अपने देशव्यापी विस्तार अभियान के रूप में 110,70 सोलोप्रेन्योर्स को अपना इंडिपेंडेंट बिजनेस कंसल्टेंट्स बनाने के लिए पार्टनरशिप की है। राजस्थान बड़ा बिजनेस (bada Business) का एक प्रमुख बाजार है। वर्तमान में राजस्थान में बड़ा बिजनेस के ऐसे 642 डिस्ट्रीब्यूशन एजेंट काम कर रहे है। कंपनी का लक्ष्य है कि ऐसे एजेंटो की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। स्टार्टअप (Edutech startups) अगले साल तक अपने आईबीसी नेटवर्क को 1,00,000 तक ले जाने की योजना बना रहा है, यह अभियान टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में युवा प्रोफेसनल्स के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा।
5000 व्यक्तियों को ट्रेंड, मेंटर किया
बड़ा बिजनेस (bada Business) के फाउंडर डॉ. विवेक बिंद्रा (Founder Dr. Vivek Bindra) ने जयपुर में एंट्रेप्रेन्योरियल स्किल पर शैक्षिक वार्ता की। इसमें लगभग 1500 लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें एंट्रेप्रेन्योर्स, वांटेप्रेंयोर्स और छात्र शामिल थे। हमारे आईबीसी मॉडल के तहत हमने पायलट स्टेज में 5000 व्यक्तियों को ट्रेंड, मेंटर करके और उनके अपना बिजनेस पार्टनर बनाया।