देश को फिट रखने के इरादे से पतंजलि और माई एफएम मिशन फिट इंडिया लेकर आए
हैं। ये देश का सबसे बड़ा फिटनेस चैलेंज है जिसमें 120 दिनों तक फिटनेस पर
चर्चा होगी। इसमें योगगुरू बाबा रामदेव के साथ एक्टर सुनील शेट्टी भी
जुड़े हैं। शेट्टी 120 दिनों तक माई एफएम और फीवर एफएम पर मिशन फिट
इंडिया शो होस्ट करेंगे। शो में सुनील शेट्टी, फिटनेट गुरू,
न्यूट्रिशनिस्ट और योग गुरू से बातें करेंगे जो लोगों को हेल्दी रहने के
टिप्स देंगे। मिशन फिट इंडिया के लॉन्च के मौके पर सुनील शेट्टी और बाबा
रामदेव ने साथ में अनुलोम-विलोम और योग किया।
