नई दिल्ली| भारत की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाईनेंस कंपनियों में से एक आइआइएफएल फाइनेंस नागरिकों को सेहतमंद रखने के मिशन पर है। जुलाई, 2019 के तीसरे सप्ताह, आइआइएफएल ने देश के 700 से ज्यादा शहरों में 1035 नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए। बी मानसून रेडी (मानसून के लिए तैयार रहें) की थीम के तहत आयोजित किए गए इन स्वास्थ्य शिविरों से 24,130 नागरिकों को मानसून से जुड़ी बीमारियों को समझने में मदद मिली है। आनंद माथुर, प्रेसिडेंट, ह्यूमन रिसोर्सेस ने कहा, ‘आईआईएफएल फाईनेंस एक जिम्मेदार संगठन है, जिसका मानना है कि स्वास्थ्य हर किसी का मौलिक अधिकार है।
