मुंबई. देश में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने देश के अग्रणी टेबल रिजर्वेशन, फूड डिस्कवरी और रेस्तरां भुगतान प्लेटफॉर्म ईज़ीडिनर के साथ साझेदारी में डाइनिंग डिलाइट्स लॉन्च करने की घोषणा की है। डाइनिंग डिलाइट्स बैंक के ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम डाइनिंग एक्सपीरियंस साबित होगा। डाइनिंग डिलाइट्स बैंक के ग्राहकों को अनेक लाभ प्रदान करेगा जैसे कि भारत और दुबई में 10,000 से अधिक प्रीमियम रेस्तरां में से चुनने का विकल्प, टेबल आरक्षण पर तत्काल पुष्टि, और ईज़ीडिनर ऐप के माध्यम से किए गए डाइनिंग रिजर्वेशन पर विशेष ऑफ़र। ईज़ीडिनर डेटा एनालिटिक्स के अनुसार प्री-कोविड समय की तुलना में ऐसे ग्राहकों की संख्या में 132 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो प्रीमियम रेस्तरां की तलाश करना चाहते हैं और वहां खाना पसंद करते हैं। यह महत्वपूर्ण रिकवरी दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में सर्वाधिक हुई है, इसके बाद गोवा है, जो अब पिछले दो वर्षों से एक महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। इसके अतिरिक्त, ग्राहक महीने में 3.2 बार बाहर खाना खा रहे हैं, जबकि कोविड से पहले के महीने में यह संख्या थी 2.1 बार। एक्सिस बैंक और ईज़ीडिनर की यह नई पहल उन ग्राहकों की बढ़ती संख्या की सेवा करने के लिए की गई है, जो एक ही बार में खाने के दौरान पसंद, विविधता और सुविधा चाहते हैं।
