शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 12:59:52 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / एवॉन की इंडियन कैंसर सोसायटी के साथ साझेदारी
Avon partnered with Indian Cancer Society

एवॉन की इंडियन कैंसर सोसायटी के साथ साझेदारी

नई दिल्ली। एवॉन इंडिया (Avon India) ने इंडियन कैंसर सोसायटी (Indian Cancer Society) के साथ साझेदारी की है। दुनिया में स्तन कैंसर (Breast Cancer) के खिलाफ लड़ाई में एवॉन आधुनिक शोध, उपकरण एवं शैक्षिक सामग्री की व्यवस्था कर रहा है। एवॉन इंडिया (Avon India) की डायरेक्टर (मार्केटिंग) स्निग्धा सुमन (Snigdha Suman) ने कहा कि यह साल सबसे मुश्किल और चुनौतीपूर्ण रहा है। एवॉन (Avon India) में हम जानते हैं कि एक दूसरे के लिए खासकर स्तन कैंसर (Breast Cancer) के सवाईवर्स के लिए खड़े होना कितना जरूरी है। यह वह नाजुक समुदाय है, जिसे गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं एवं अग्रिम पंक्ति में काम कर रहे कर्मियों की उपलब्धता के मामले में असमानता का सामना करना पड़ सकता है।

लाखों महिलाओं को आवश्यक सावधानियां बरतने  के लिए प्रेरित

इंडियन कैंसर सोसायटी (Indian Cancer Society) के साथ मिलकर काम करते हुए हमें उम्मीद है कि हम दुनिया में लाखों महिलाओं को आवश्यक सावधानियां बरतने और स्तन कैंसर (Breast Cancer) की समय पर पहचान करने के लिए खुद का चेकअप करने के लिए प्रेरित कर सकेंगे। स्तन कैंसर का दाग कम करने और जागरुकता बढ़ाने के लिए एवॉन (Avon India) इंडियन कैंसर सोसायटी (Indian Cancer Society) के साथ सोशल मीडिया जैसे वेबिनार, टॉक शो आदि अनेक माध्यमों से लोगों व समुदायों तक जा रहा है। इन प्रयासों द्वारा उन महिलाओं के बीच सर्वाईवल एवं उम्मीद के संदेश का प्रसार किया जाएगा, जो स्तन कैंसर (Breast Cancer) से पीडि़त हैं और समय पर पहचान, स्तन कैंसर (Breast Cancer) को समय पर पहचानने के लिए नियमित तौर पर जांच का महत्व समझाया जाएगा।

कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होनी वाली 390 दवाएं 87% तक सस्ती

Check Also

Rajasthan Board of Secondary Education will conduct Business Administration paper again, action will be taken against the paper setter

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दोबारा होगा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का पेपर, पेपर सेटर के खिलाफ होगी कार्यवाही

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा कॉमर्स में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *