एवेंजर्स एंडगेम मूवी भारत में हॉलीवुड की अब तक की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। एंडगेम का इंतजार दुनिया के हर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैन को है। एवेंजर्स मार्वल की सबसे हाइएस्ट ग्रोसिंग मूवी फ्रेंचाइजी है। मार्वल की 22वीं फिल्म एवेंजर्स एंडगेम का इंतजार दर्शकों को साल भर से है। एवेंजर्स सीरीज की फिल्में वैसे भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करती हैं, लेकिन एंडगेम इस बार ऐसे रिकॉर्ड बनाने वाली है जो शायद आप सोच भी नहीं सकते। मूवी रिलीज भी नहीं हुई है और उसके लाखों टिकट बिक चुके हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए भी लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी यह मूवी बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली है। ये हम नहीं कह रहे, आंकड़े और ट्रेंड पंडित कह रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में यह मूवी 400 करोड़ के पार बिजनेस करेगी. ट्रेंड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने मूवी की एडवांस बुकिंग को देखकर अनुमान लगाया है कि यह बॉक्स ऑफिस पर सोच से परे ऐसा प्रदर्शन रेगी जैसा पहले कभी किसी फिल्म ने नहीं किया। BookMyShow ने सोमवार को एक स्टेटमेंट रिलीज कर बताया था कि इस फिल्म के लिए हर सेकंड में 18 टिकट बुक हो रहे हैं। यह फिल्म भारत में इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज हो रही है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में BookMyShow के COO आशीष सक्सेना ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर अवेंजर्स एंडगेम के एडवांस बुकिंग को देखकर लग रहा है कि बहुत सारे रिकॉर्ड रिकॉर्ड टूटने वाले हैं। कलेक्शन की बात करें तो एंडगेम बॉलीवुड की अब तक की बड़ी फिल्मों को भी किनारे करने वाली है। कार्निवाल सिनेमा के वाइस प्रेसिडेंट प्रोग्रामिंग राहुल कडबेट ने कहा कि रिलीज के वीकेंड में टिकट बुकिंग कैपेसिटी के 74 फीसदी टिकट बुक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए अब तक 2.25 लाख टिकट बुक हो चुके हैं। कार्निवल सिनेमा के पास 100 शहरों से भी ज्यादा शहरों में हर दिन 1000 से ज्यादा शो हैं। इस मूवी के टिकट सबसे ज्यादा दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में बिके हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म पूरी दुनिया में बहुत बड़े नंबरों से ओपनिंग करने वाली है। भारत में इसकी ओपनिंग का फिगर ही बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों से ज्यादा होगा और हो सकता है कि ये 2019 की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो। एवेंजर्स सीरीज की पिछली मूवी इनफिनिटी वॉर ने भी टिकट विंडो पर बहुत धमाल मचाया था। इनफिनिटी वॉर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड पर ही 100 करोड़ का मार्क पूरा कर लिया था। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 227 करोड रुपए कमाए थे। इसके ओपनिंग डे का कलेक्शन ही 31.30 करोड़ था। इसका ओपनिंग नंबर अब तक की हॉलीवुड की किसी भी रिलीज से ज्यादा रहा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि एवेंजर्स एंडगेम इससे भी बड़ा बिजनेस करेगी। यह फिल्म 26 अप्रैल रिलीज हो रही है।
