नई दिल्ली। बिक्री में गिरावट से परेशान ऑटोमोबाइल कंपनियों ने मांग में बढ़ोतरी के लिए सरकार से जीएसटी दर 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किए जाने की मांग की है। कंपनियां चाहती हैं कि सरकार उनके लिए जीएसटी दर कम करने के साथ ज्यादा डेप्रिसिएशन बेनेफिट और अनुकूल स्क्रैपेज पॉलिसी भी लाए। उन्होंने सरकार से बीएस-6 नॉम्र्स लागू होने के बाद बीएस-५ नाम्र्स पर खरा उतरने वाली गाडिय़ों बेचने की इजाजत दिए जाने की मांग की है। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने सरकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जोर देने पर भी सवाल उठाए हैं। ऑटोमोबाइल्स पर 28 बीएस-६ के रेट से जीएसटी के साथ ही सेगमेंट के हिसाब से सेस भी लगता है। इस वजह से ऑटोमोबाइल्स पर कुल टैक्स बढ़ जाता है। सूत्र ने कहा कि इंडस्ट्री की राय में मौजूदा हालात से निपटने के लिए व्यापक उपाय करने की जरूरत है। सेल्स को बढ़ावा देने के लिए इंडस्ट्री फायनेंस की आसान उपलब्धता भी चाहती है।
Tags auto-industry-demands-10-reduction-in-gst automobile automobile company latest hindi news automobile company latest news business news in hindi hindi news hindi samachar jaipur news
Check Also
OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन
नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …