बुधवार, अप्रैल 09 2025 | 03:02:52 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / auto expo- महिंद्रा की सबसे सस्ती ई-कार

auto expo- महिंद्रा की सबसे सस्ती ई-कार

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी ई-कार ‘ई-केयूवी-100’ को पेश किया है। 40 किलोवॉट की मोटर से लैस कार की कीमत महज 8.25 लाख रुपये है। इसे सबसे सस्ती ई-कार के रूप में पेश किया गया है। ऑटो एक्सपो में कंपनी ने फनस्टर ई-कॉन्सेप्ट व्हीकल की भी झलक दिखाई। साथ ही अर्बन लास्ट माइल मोबिलिटी के रूप में एटम को भी पेश किया।

price and features of महिंद्रा eKUV100

महिंद्रा eKUV100 को 18.5kWh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह कार 41 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क देगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार सिंगल चार्जिंग में 150 से 180 किमी की दूरी तय करेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने बताया, ‘हम e-KUV के जरिए हम शेयर्ड मोबिलिटी सेगमेंट पर जोर देंगे। इसकी कीमत 9 लाख रुपए से कम है।’

इन्हें देगी ये कार टक्कर

महिंद्रा की यह नई इलेक्ट्रिक कार अपनी मौजूदा लाइनअप eVerito (ईवेरिटो), और इसके साथ ही Tata Tigor EV (टाटा टिगोर ईवी) को भी कड़ी टक्कर देगी, जिनकी कीमत क्रमशः 9.12 लाख रुपए और 9.44 लाख रुपए से शुरू होती है – ये आंकड़े उपलब्ध सरकारी प्रोत्साहनों में शामिल हैं।

Check Also

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana

चार्टर्ड स्पीड 13 शहरों में 900 से अधिक ई-बसों का संचालन करेगा, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत

New delhi. भारत में बी2जी, बी2बी और बी2सी क्षेत्रों में अग्रणी बस यात्री गतिशीलता कंपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *