हीरो इलेक्ट्रिक ने पहली इलेक्ट्रिक बाइक AE-47 लॉन्च
हीरो इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक AE-47 लॉन्च (Hero Electric Launches First Electric Bike AE-47) की है। इसकी स्पीड 85 किलोमीटर/घंटा है। इसमें 3.5kWh लीथियम बैटरी लगाई गई है। यह बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इलेक्ट्रिक ट्राइक की बात करें तो कंपनी ने तीन पहियों वाली Trike AE-3 भी ऑटो एक्पो में लॉन्च की। इसकी बैटरी क्षमता 2.4kWh है और यह फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेती है। एक बार की चार्जिंग पर Trike AE-3 से 100 किलोमीटर तक का सफर किया जा सकता है। इसकी स्पीड 80किलो/घंटा है।
जीपीआरएस और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी
इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की बात करें तो हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने इस स्कूटर में जीपीआरएस और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दी है। खास बात ये है कि इस स्कूटर में एंटी थीफ स्मार्ट लॉक (anti theft smart lock) दिया गया है। यानी आपका यह स्कूटर चोरों से महफूज रहेगा। इसमें ब्ल्यूटूथ (bluetooth) सिस्टम भी दिया गया है।