mumbai. पिछले करीब 25 सालों से भी लंबे बॉलीवुड करिअर में शाहरुख खान ने एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। शाहरुख ने न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी अपना सिक्का जमाया है। ऐसे में एक बार फिर शाहरुख ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि शाहरुख खान को मेलबर्न के दसवें इंडियन फिल्म फेस्टिवल में एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस अवॉर्ड समारोह का आयोजन आठ अगस्त को किया जाएगा।
