कई कंपनियों से ऑडिटर्स के इस्तीफे के बाद अब सरकार कुछ सजग हो गई है। कॉरपोरेट मंत्रालय ने ऐसे सभी मामलों की जांच के आदेश दिए है। हम आपको बता दें कि पिछले दिनों मनपसंद बेवरेजेज, अटलांटा सहित कई कंपनियों के ऑडिटर्स ने नतीजों से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद इन शेयरों की जोरदार पिटाई हुई थी। अब कॉरपोरेट मंत्रालय ने ऐसे मामलों की जांच के आदेश दिए हैं।
ऑडिटर्स के अचानक इस्तीफे की 15 शिकायतें मिली हैं। एमसीए ने ऑडिटर्स से इस्तीफे पर और जानकारी मांगी है। इस साल 32 ऑडिटर्स ने लिस्टेड कंपनियों से इस्तीफा दिया है। जनवरी से मई के बीच ये सभी इस्तीफे दिए गए हैं। कई ऑडिटर्स ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है।
हाल ही में मनपसंद बेवरेजेज और अटलांटा के ऑडिटर का इस्तीफा खबरों में रहा। 2 महीने पहले वक्रांगी के ऑडिटर ने इस्तीफा दिया था। गौरतलब है कि सेबी प्राइस वाटरहाउस पर प्रतिबंध लगा चुका है, वाटरहाउस पर सत्यम मामले में लापरवाही के बाद प्रतिबंध लगा है।