नई दिल्ली| Audi ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी-कूप Q8 लॉन्च कर दी। Audi Q8 की एक्स शोरूम कीमत 1.33 करोड़ रुपये है। यह फ्लैगशिप एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन और एक वेरियंट में बाजार में उतारी गई है। भारत में इसे पूरी तरह इम्पोर्ट किया जाएगा। भारतीय बाजार के लिए सिर्फ 200 यूनिट Audi Q8 अलॉट की गई हैं।
Q8 भारत में पहली SUV-कूप
डिजाइन की बात करें तो Q8 भारत में पहली SUV-कूप है, जो आउडी की नई स्टाइलिंग के साथ आई है। आउडी की यह नई स्टाइलिंग भारतीय बाजार में आने वाली कंपनी की Q3 और अपडेटेड Q7 में भी देखने को मिलेगी। क्यू8 एसयूवी में बड़ी ग्रिल, खास एलईडी हेडलाइट्स, कूप जैसी रूफलाइन, फ्रेमलेस डोर और बोल्ड वील आर्च दिए गए हैं। आउडी क्यू8 एसयूवी में बीएस6 कम्प्लायंट 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3.0-लीटर, V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 340hp का पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करता है। क्यू8 का इंजन 8-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।