मुंबई. जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने भारत में ऑडी क्यू-5 के लॉन्च की घोषणा की। ऑडी क्यू-5 एक स्पोर्टी कैरेक्टर को रोजमर्रा की उत्कृष्ट उपयोगिता के साथ जोड़ती है। ऑडी क्यू-5 में 2.0 लीटर की टीएफएसआइ इंजन लगा है जो 249 एचपी की पावर और 370 एनएम का टार्क पैदा करता है। औरंगाबाद प्लांट में निर्मित ऑडी क्यू-5 को दो वैरिएंट्स प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में पेश किया जा रहा है। यह जानकारी ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने दी।
