नई दिल्ली. जर्मन लक्जरी कार मैन्युफैक्चरर ऑडी ने ऑडी मोबाइल टर्मिनल टूर 2018 की घोषणा की। ऑडी मोबाइल टर्मिनल को ऑडी टर्मिनल कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। यह एक पूरी तरह फंक्शनल मोबाइल शोरूम है जिसे ग्राहकों को संपूर्ण ऑडी अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। ऑडी मोबाइल टर्मिनल 20 शहरों का दौरा करेगा। ऑडी इंडिया के प्रमुख राहुल अंसारी ने कहा कि अन्य पहलुओं के साथ हम भारत के भीतरी भागों तक पहुंचने पर भी ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं क्योंकि टियर1 और टियर2 शहरों निवासी भी लक्जरी कारों की आकांक्षा जाहिर कर रहे हैं और वे भी स्टैंडर्ड लक्जरी अनुभव की अपेक्षा रखते हैं। इन ग्राहकों के लिए अपने ब्रांड को उपलब्ध बनाना तथा उनकी पहुंच में लाना हमारे लिए बेहद अहम है क्योंकि हम देख रहे हैं कि इन शहरों से हमारी बिक्री में बहुत योगदान हो रहा है। ऑडी मोबाइल टर्मिनल बहुत कामयाब पहल रही है। एएमटी ऑडी ब्रांड को सीधे ग्राहक के दरवाजे तक ले कर जाता है और उन्हें लग्जरी खरीद का अनुभव देता है।